आगरा
कोरोना वैक्सीन सोमवार से 12 से 14 साल के बच्चों को सोमवार को 52 केंद्रों पर लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एसके वर्मन ने बताया कि आगरा में 52 केंद्रों पर 12 से 14 साल के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के लिए आयु संबंधी प्रमाण पत्र लेकर आना है। इसके लिए आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अंकतालिका, स्कूल का आइडी कार्ड जिसमें जन्मतिथि दर्ज हो। दस्तावेज लेकर केंद्र पर पहुंच सकते हैं। वहीं, पंजीकरण होगा और वैक्सीन लगा दी जाएगी।
एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, ईएसआई हास्पिटल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र बुंदूकटरा, विभव नगर, जीवनी मंडी, मोती महल, जगदीशपुरा रकाबगंज उत्तर, रकाबगंज दक्षिण, ताजगंज, यमुनापार, शाहगंज, द्वितीय, हरीपर्वत पश्चिम, छत्ता, लोहामंडी प्रथम, नगला पदी, शाहगंज प्रथम, लोहामंडी द्वितीय, हरीपर्वत पूर्व, सिकंदरा, मंटोला, नरायच, सेवला, नाई की सराय, नरीपुरा, नया घेर, राम नगर, नगला बूढ़ी, बल्केश्वर, इस्लाम नगर, देवरी रोड, दहतोरा मोड।
देहात
सीएचसी अकोला, सैंया, जैतपुर कला, बरौली अहीर, एत्मादपुर, खेगराढ़, पिनाहट, बाह, अछनेरा, किरावली, बटेश्वर, बिचपुरी, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खंदौली, आंवलखेड़ा, शमसाबाद।
आगरा में इतने बच्चों को लगनी है वैक्सीन
12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगनी है वैक्सीन- 1.87 लाख
15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगनी है वैक्सीन- 3.09 लाख