फतेहाबाद
होली मिलन समारोह के दौरान कई प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
फतेहाबाद आगरा फतेहाबाद महिला मंडल उत्तर क्षेत्र की महिला मंडल की महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया अनीता शिव प्रकाश जी के यहां संपन्न हुईl सर्वप्रथम ईश् वंदना हुईl तत्पश्चात एक मनोरंजक गेम हुआ जिसमें प्रथम अंजू, द्वितीय पूनम और तीसरे स्थान पर अर्चना और रजनी ने बाजी मारीl एक गेम खिलाया गया उसमें भारती ने बाजी मारीl एक दूसरे गेम खेलने में अर्चना जी बिजई हुईl समयबद्धता का पुरस्कार अंजू को दिया गया। लघु बचत योजना के रुपए अनीता जी को दिए गएl सभी बहनों ने अंत में सभी बहनों ने फूलों और गुलाल से होली खेली और सभी होली के गीतों पर जी भर के झूमेl. सभी बहनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीl इस अवसर पर रेनू अनबारिया, भारती गुप्ता, मीना गुप्ता, अनीता गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पूनम गुप्ता, रजनी गुप्ता, रिंकी गुप्ता, अंजू गुप्ता आदि सभी बहनें मौजूद रही सभी बहनों ने राधे-राधे कहकर विदा लीl
अध्यक्षा श्रीमती रेनू संजय अनवारिया
सुशील कुमार गुप्ता