आगरा
मथुरा में थाना छाता क्षेत्र के एक ढाबा पर रविवार देर रात मेडिकल छात्रों के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की। इसका देर रात इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी छात्रों ने वायरल किया। देर रात तक पुलिस ऐसी किसी घटना से इंकार करती रही।
हाईवे स्थित एक मेडिकल कालेज के छात्र रात को हाईवे स्थित ढ़ाबा पर खाना खाने के लिए गए थे। किसी बात पर ढाबा संचालक और छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। मामला तूल पकड़ गया और मारपीट हो गई। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया। इसमें होटल के कर्मचारियों द्वारा छात्रों को पीटा जा रहा है। कर्मचारियों के हाथ में खाना पकाने वाली करछुली, डंडा दिखाई दे रहा है। मारपीट की इस घटना से ढाबा पर अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। अन्य ग्राहक भी भयभीत नजर आए। सीओ छाता वरुण कुमार सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। न ऐसी कोई सूचना थाने पर दी गई है। उनका कहना है, अगर ऐसा कोई मामला है तो पुलिस को भेज कर घटना की जांच अभी कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ पुलिस स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।