आगरा
निर्माणाधीन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से रविवार रात एक टैक्सी चालक गिर पड़ा। देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्वजन धक्का मारकर गिराने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस चालक के दोस्तों से पूछताछ कर हकीकत जानने का प्रयास कर रही है।
न्यू आगरा के विद्या नगर निवासी वरुण टैक्सी चालक था। उसके भाई अरुण ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे वह वरुण उससे एक हजार रुपये लेकर टैक्सी में सीएनजी भरवाने गया था। इसके बाद लौटकर घर नहीं आया। पड़ोसी ललित दिवाकर ने उसकी गाड़ी लायर्स कालोनी में टंकी के पास खड़ी देखी। वरुण दोस्तों के साथ बंद फ्लैट में तीसरी मंजिल पर पार्टी करने चला गया था। थोड़ी देर तक ललित वहीं खड़ा रहा। तभी उसे बिल्डिंग की ओर धम की आवाज सुनाई दी। वहां जाकर देखा तो वरुण लहूलुहान पड़ा था। उसके जानकारी देने पर वरुण के भाई व अन्य लोग पहुंच गए। निजी हास्पिटल में वरुण को भर्ती कराया गया है। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद वरुण के भाई अरुण ने थाना न्यू आगरा मे तहरीर दी। इसमें उसने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया था। मगर, अब वह हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि रात को उन्होंने पुलिस के कहने पर तहरीर लिखकर दे दी थी। अब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो वहां वरुण को घसीटे जाने के साक्ष्य मिल रहे हैं। एसओ न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि वरुण के सभी दोस्तों से रात में पूछताछ की गई। उनसे पूछताछ में सामने आ रहा है कि वरुण की मौत अंधेरे के कारण बिल्डिंग से नीचे गिरने से हुई है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।