आजमगढ़
जिले में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। जहाँ बीती रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाईं गांव में धारदार हथियार से हमला कर नानी और 12 वर्षीय नतिनी को मौत के घाट उतार दिया। रविवार सुबह जब लोगों को दोहरे हत्याकांड की खबर मिली तो लोग सहम उठे। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है वहीं एसपी ने खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवांई गांव निवासिनी लीलावती गुप्ता का पूरा परिवार बिहार प्रान्त में रहकर रोजगार करता है। लीलावती के साथ घर में उनकी नातिन आंचल गुप्ता साथ रहती थी। शनिवार की रात दोनों खाना खाने के बाद सो गए। रविवार सुबह लोगों ने उनके घर का दरवाजा खुला देखा। घर में चहलपहल नहीं दिखने पर लोगों में किसी अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद पड़ोसी घर मे घुसे तो दोनों का शव देख सन्न रह गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिना देरी किये तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना पुलिस के साथ ही एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद गांव में चारों तरफ चर्चाओं का दौर तेज है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक अुनराग आर्य ने बताया कि सूचने मिलते ही मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस जघन्य वारदात का कारण अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। घटना के खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
आदर्श श्रीवास्तव