आगरा
श्रीजी के आंगन में धीरे-धीरे होली का उल्लास छाने लगा है। आज राधारानी मंदिर में लड्डू होगी और अगले दिन शुक्रवार को लठामार होली होगी। होली का आनंद लेने को श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
बरसाना लड्डू और लठामार होली के लिए सज-संवर चुका है। श्रद्धालुओं भी होली के उत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित भानु दुलारी के निज महल हर्ष और उल्लास में डूब जाएगा। मंदिर रिसीवर संजय गोस्वामी एडवोकेट ने बताया, मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग करा दी गई है। मंदिर के मार्ग वन-वे किया गया है। कस्बा के हलवाई बबलू ने बताया, पांच कुंतल लड्डू तैयार करने का उनको आर्डर मिला है। बूंदी के लड्डू के तैयार किए जा रहे हैं। इनकी पैकिंग भी जा रही है। इससे मंदिर में लड्डू जब लुटाए जाएंगे, तो वह रंग-गुलाल में खराब नहीं होंगे।
वृंदावन की राधादासी सखी निमंत्रण देने गुरुवार सुबह नंदगांव जाएंगी। कई वर्षों से राधा दासी इस परंपरा को निभा रही हैं। राधा दासी सखी एक हांडी भरकर गुलाल, प्रसाद, पान बीड़ा व इत्र फुलेल ले जाएंगी। इस गुलाल को नंदगांव के घर-घर में वितरण किया जाएगा। नंदभवन में राधा दासी सखी का भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। राधा सखी के होली निमंत्रण को स्वीकार कर लिए जाने की जानकारी देने नंदभवन का एक पांडा शाम को बरसाना पहुंचेगा। वह राधा जी के निज महल में संदेश देगा। वह खुशी से नाचता है और लड्डू खाने के बजाय लुटाएगा। इसके साथ ही लड्डू होली का धमाल आरंभ हो जाएगा। समाज गायन के मध्य पांडा का नृत्य और लड्डुओं की बरसात का अद्भुत दृश्य देख को श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए 23 पार्किंग बनाई गई है। सभी श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। यहां से आटो और ई-रिक्शा चल रहे हैं। श्रद्धालु यहां से मंदिर के आटो और ई-रिक्शा से जा सकते हैं। पैदल भी ज्यादा दूरी नहीं हैं। गोवर्धन ड्रेन पर बैरियर लगाए गए हैं। इससे आगे किसी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। -इन पर होगी निगाहें : पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कुछ लोग मोटरसाइकिल से यात्रियों को बैठाकर मंदिर तक ले जाते हैं। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे लोगों पर पुलिस की निगाहें रहेंगी। इसके साथ ही मेला में अराजक तत्वों को दबोचने के लिए सादा कपड़ों में पुलिस के जवान लगाए गए हैं।
बरसाना की होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। ड्रोन से मेला परिसर की निगरानी कराई जाएगी। अराजकतत्वों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा।