Advertisement
HomeUttar PradeshAgraनेशनल चैंबर चुनाव में नाम वापसी का अंतिम मौका आज, आगरा में...

नेशनल चैंबर चुनाव में नाम वापसी का अंतिम मौका आज, आगरा में उद्यमियों में चल रही जोड़तोड़

आगरा
नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के चुनाव में नाम वापसी का बुधवार को अंतिम मौका है। सुबह 10:30 बजे तक नाम वापसी होगी। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार और कोषाध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष के पद के लिए एक ही नामांकन हुआ था। अगर नाम वापसी नहीं होती है तो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के चुनाव को 14 मार्च को मतदान कराया जाएगा।

चैंबर के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शलभ शर्मा ने ही नामांकन किया था। उनका अध्यक्ष चुना जाना तय है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे, जिनमें योगेश जिंदल, मयंक मित्तल, रामरतन मित्तल, संजय कुमार गोयल और राजेंद्र गर्ग शामिल थे। राजेंद्र गर्ग का नामांकन खारिज हो गया था। कोषाध्यक्ष के पद के लिए मनोज कुमार गुप्ता और विजय कुमार गुप्ता ने नामांकन किए थे। उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले किसी प्रत्याशी ने मंगलवार शाम तक नाम वापस नहीं लिए थे। चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि बुधवार सुबह 10:30 बजे तक नाम वापसी होगी। प्रत्याशी चैंबर कार्यालय में संपर्क करने के साथ ईमेल या वाट्सएप पर नाम वापसी को आवेदन कर सकते हैं। नाम वापसी के निर्धारित समय के बाद जिन पदों पर चुनाव की आवश्यकता होगी, उनके लिए 14 मार्च को वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में मतदान कराया जाएगा।

चुनाव समिति के चेयरमैन प्रदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि जिन सदस्यों ने सदस्यता शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वह बुधवार शाम पांच बजे तक अपने सभी देयों का भुगतान कर मतदान में भाग ले सकते हैं। भुगतान चेक, एनईएफटी/आरटीजीएस से कर सकते हैं। इसकी सूचना चैंबर कार्यालय में फोन, ईमेल या वाट्सएप पर भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments