आगर
पत्नी से कुकृत्य और मारपीट के आरोप में जेल भेजे गए जूता उद्यमी वत्सल आहूजा की मुश्किल अभी और बढ़ सकती हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उसका मोबाइल भी कब्जे में लिया था। इसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इसमें अगर पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो मिला तो आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
भरतपुर हाउस निवासी जूता उद्यमी विजय कुमार आहूजा के बेटे वत्सल अहूजा के खिलाफ हरीपर्वत थाने में पत्नी से कुकृत्य और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। मुकदमे में सास ललिता और ससुर विजय कुमार आहूजा भी नामजद हैं। मुकदमे में पीड़िता ने वत्सल के एक दोस्त का भी जिक्र किया है। वह बड़े कारोबारी के परिवार से बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने उसे अभियुक्त नहीं बनाया है, लेकिन परिवार के लोग परेशान हैं। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि सास-ससुर पर जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज का आरोप है। इन धाराओं में सात साल से कम सजा का प्रावधान है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। विवेचक द्वारा सोमवार को बयानों को अवलोकन किया जाएगा। वत्सल का मोबाइल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वत्सल ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बिना उसकी अनुमति के बना लिया था। इसके बाद उसे दोस्तों को शेयर भी किया। तहरीर में उन्होंने इसका जिक्र किया है।वीडियो बनाकर शेयर किया गया होगा तो आईटी एक्ट की धारा भी बढ़ाई जाएगी। मोबाइल से डिलीट डाटा रिकवर कराया जाएगा।
वत्सल आहूजा को जेल की बैरक नंबर नौ में रखा गया है। बैरक में पहले से 35 बंदी हैं। फर्श पर बिस्तर बिछाना पड़ा। जेल सूत्रों के अनुसार वत्सल आहूजा पर नजर रखी जा रही है। वह गुमसुम रह रहा है। किसी से बात नहीं कर रहा है। उसे समझाया जा रहा है।