HomeUttar PradeshAgraथाना प्रभारी रकाबगंज व चौकी इंचार्ज आगरा फोर्ट के सेवा भाव से...

थाना प्रभारी रकाबगंज व चौकी इंचार्ज आगरा फोर्ट के सेवा भाव से चिंता में डूबे हुए परिवार में फिर से लौटी खुशियां

आगरा
गुमशुदा हुए दो मासूमों को सकुशल परिजनों को किए सुपुर्द

Advertisements
Advertisements

बताया जाता है कि थाना मंटोला टीला नंदराम के रहने वाले दो मासूम बच्चे खेलते हुए घर से निकल गए थे निवास के आसपास बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो परिजनों में चिंता व गम की लहर दौड़ गई तुरंत ही परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई वही बताया जाता है कि तेजतर्रार आगरा फोर्ट चौकी इंचार्ज जय कुमार राठी चौकी पर अपने हमराओ के साथ विभागीय कार्य कर रहे इसी दौरान जय कुमार राठी की निगाह इन मासूमों पर पड़ी देखा कि बच्चे अकेले बदहवास नजर आ रहे हैं चौकी इंचार्ज ने अपने ने अधीनस्थों से कहकर बच्चों को चौकी पर बैठा लिया और स्नेह प्यार देते हुए नाम पता पूछा बच्चे सहमे हुए से नजर आ रहे थे मालूम हुआ कि यह दोनों मासूम बच्चे खेलते हुए मंटोला थाना क्षेत्र गुम हो गए हैं चौकी इंचार्ज ने आनन-फानन में सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्चों की फोटो सहित तस्वीर वायरल कर दी गई थी किसी
तरीके से मासूम बच्चों के परिजनों को खबर मिली दौड़ते हुए थाना रकाबगंज पुलिस के पास आ पहुंचे और अपने गुमशुदा हुए मासूम बच्चों से चिपक गए वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार चौकी इंचार्ज जय कुमार राठी आगरा फोर्ट आदि ने लिखित में मासूम बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिये है देखा गया कि चिंतित परिजन थाना रकाबगंज पुलिस का तहे दिल से शुक्रगुजारी करते नहीं थक रहे थे बच्चों के परिजनों का कहना था कि हमारे घर थाना रकाबगंज पुलिस द्वारा फिर से खुशियां लौट आई है समय रहते रकाबगंज पुलिस द्वारा यह कदम नहीं उठाया गया होता तो ना जाने हमारे मासूम बच्चे कहां गुम हो जाते जिन को ढूंढ पाना काफी मुश्किल काम होता मासूम बच्चों के परिजन थाना प्रभारी राकेश कुमार चौकी इंचार्ज जय कुमार राठी व उनकी टीम को बार-बार बधाई देते हुए नजर आए
आसिफ़ अली की रिपोर्ट

Advertisements
Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments