आगरा
मथुरा के थाना मगोर्रा के अंतर्गत पुलिस से रविवार की रात को ग्रामीणों की झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से गाली गलौज पर थाने पर मारपीट की। पुलिस और पीएसी ने लाठी चार्ज कर उपद्रवियों को दौड़ाया। थाने पर रात दो ढाई बजे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।
एसओजी टीम ने मगोर्रा निवासी बाल किशन के यहां दबिश दी थी। बालकिशन के घर से चोरी की एक बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गई। पुलिस बालकिशन के पुत्र राजू को गिरफ्तार कर थाने ले आई। इसके बाद धीरे- धीरे थाने पर भीड़ बढ़ती गई। 150-200 लोग एकत्र हो गए। आरोपित को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की। भीड़ थाने में अंदर घुस गई। पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों से गाली गलौज कर मारपीट कर दी। थाने पर हंगामा करने लगे और गेट पर धरना देकर बैठ गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र, सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी पहुंच गए। पीएसी भी बुला ली गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और पुलिस से उलझने लगे। मामला तूल पकड़ गया और उपद्रव शुरू हो गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। उपद्रवियों को पीएसी ने दौड़ाया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनको अलग-अलग थानों में भेज दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करेगी। एक भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं लाठी चार्ज में कई उपद्रवी घायल हुए हैं। मगोर्रा में पीएसी तैनात है।