आगरा
सिकंदरा हाईवे पर विरोला शू फैक्ट्री में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक दमकल मौके पर पहुंच गईं। सुबह करीब आठ बजे आग फैक्ट्री के पिछले हिस्से में स्थित माल स्टॉक करने वाले गोदाम में लगी। जिसके बाद उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में कोई बिजली की वायरिंग नही है। उसके बराबर में फिटर रूम है। आशंका है कि फिटर रूम में हुए शार्ट सर्किट से लगी आग गोदाम तक पहुंच गई। वहाँ से धुंआ उठता देखकर गॉर्ड ने मालिक और स्टाफ के लोगों को सूचना दी। कर्मचारियों ने अपने स्तर से आग को काबू करने का प्रयास किया। मगर, तब तक लपटें पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले चुकी थीं।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग गोदाम की दीवार को जेसीबी की मदद से तोड़कर आग को काबू करने के प्रयास शुरू किए। जिसमे फैक्टरी के कर्मचारी भी जुटे हुए हैं। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर आग को काबू करने का कर रही प्रयास।