आगरा
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के पति एवं समाजवादी पार्टी के नेता राजपाल यादव के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा कार्यकर्ता अजय कुमार ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व अज्ञात 10-15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने जन सुनवाई के दौरान एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था।
ताजगंज के बरौली अहीर निवासी अजय कुमार उर्फ रिंकू यादव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता हैं। रिंकू यादव के अनुसार 19 फरवरी की रात को ताजगंज के तोरा में एक फार्म हाउस पर परिचित की शादी में शामिल होने गए थे। उनके साथ परिचित दिनेश भी था। वह कार लेने पार्किग में चला गया। अजय का आरोप है कि इसी दाैरान 8-10 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। उनका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आरोपित उससे बोल रहे थे कि समाजसेवा का ज्यादा भूत चढ़ा हुआ है। राजपाल यादव से बड़ा नेता बनना चाहता है।
अजय कुमार के अनुसार उनके शोर मचाने पर शादी में आए लोग वहां जुटे लोगों ने उन्हें बचाया। मामले में अजय ने जन सुनवाई के दौरान एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। इंस्पेक्टर जिसके आधार पर राजपाल व 8-10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले, मारपीट, गाली-गलौज एवं आपराधिक षडयंत्र की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में राजपाल यादव का कहना है कि राजनीतिक विरोधियों ने साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मारपीट से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वह अधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।