Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeUttar PradeshAgraआगरा में देर रात हादसा, बस और ईको कार की भिड़ंत, दो...

आगरा में देर रात हादसा, बस और ईको कार की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

आगरा
ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार रात ईको गाड़ी और बस की टक्कर हो गई। हादसे में ईको चालक समेत दो की मौत हो गई।जबकि सात लोग घायल हो गए। एंबुलेंस एक घंटे देरी से पहुंची। ऐसे में घायलों को स्थानीय लोगों ने आटो से हास्पिटल पहुंचा दिया। ईको गाड़ी में सवार लोग फतेहाबाद से बिजलीघर के पास एक शादी समारोह में जा रहे थे। हादसा मंगलवार रात 9.30 बजे हुआ। ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर द आगरा ग्रांड होटल के सामने एक बस और ईको गाड़ी में टक्कर हुई।

जयपुर की अंशी राजश्री ट्रैवल्स की बस जयपुर से देवरिया जा रही थी। जबकि ईको गाड़ी फतेहाबाद से आगरा की ओर आ रही थी। फतेहाबाद रोड पर मोड़ पर ईको गाड़ी बस से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार सभी यात्री सकुशल थे। जबकि ईको गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए। राहगीर और स्थानीय लोग मदद को तत्काल आगे आ गए। उन्होंने ईको गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दे दी। घायलों को पुलिस ने बिना पुलिस को इंतजार किए आटो से हास्पिटल पहुंचा दिया। एक घंटे बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची। तब तक सभी घायल हास्पिटल पहुंच चुके थे। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया कि ईको गाड़ी में फतेहाबाद कस्बा के लोग थे। सभी बिजलीघर चौराहे के पास एक शादी समारोह में जा रहे थे। इनमें से इमरान, शब्बीर, भैये, कदम, सोनी, गौरव और हैप्पी घायल हो गए। सभी को शांति मांगलिक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जबकि ईको चालक फारुख और ईको में सवार सोबी की मौत हो गई है। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हेा गए। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को भेज दिया।

बस में सवार हर्ष शुक्ला ने बताया कि वे आगरा से बस में बैठे थे। अचानक सामने ईको गाड़ी आ गई और हादसा हो गया। इसके बाद चीख पुकार मचने लगी। कुछ लोगों ने आगे आकर घायलों को बाहर निकाला। कैलाश चंद्र जयपुर से ही बस में बैठे थे। वे देवरिया जा रहे थे। कैलाश चंद्र ने बताया कि उनकी आंखों के सामने हादसा हुआ। अचानक बस चालक ने ब्रेक लगाए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। बस रुकने पर जानकारी हुई।