आगरा
थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत साकेत कॉलोनी नेशनल हाईवे पर केनरा बैंक के एटीएम को चोरों ने तोड़ने का किया प्रयास
थाना शाहगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले होते जा रहे हैं बुलंद ।
बीती 16 अक्टूबर 2021 को एटीएम चोरों ने 3 एटीएम को बनाया था अपना निशाना ।
16 अक्टूबर को थाना शाहगंज के डिवीजन चौकी , थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम चौकी, थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 4 चौकी क्षेत्र में 3 एटीएम को चोरों ने बनाया था अपना निशाना ।
24 अगस्त 2021 को चोरों ने थाना शाहगंज क्षेत्र के शिवाजी नगर मैं 28 लाख की बड़ी चोरी की वारदात को दिया था अंजाम ।
चोरों के अंदर से पुलिस का खौफ होता जा रहा है खत्म ।
बुधवार रात्रि 9:00 बजे की बताई जा रही है घटना ।
केनरा बैंक के स्टाफ ने गुरुवार सुबह जब एटीएम पर जाकर देखा तो पता चला चोरों द्वारा एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया है ।
केनरा बैंक के स्टाफ ने एटीएम तोड़ने की सूचना तत्काल प्रभाव में पुलिस को दी ।
चोरों द्वारा एटीएम तोड़ने की जानकारी पुलिस को मिलते ही भारी पुलिस फोर्स पहुंचा मौके पर ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला ।
चोर एटीएम को तोड़ता हुआ सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद ।
पुलिस के मुताबिक चोर एटीएम से कैश ले गया है या केस ले जाने में हुआ नाकाम फिलहाल यह जानकारी की जा रही है ।
बड़ा सवाल पूर्व में हुई घटनाओं के बावजूद बैंक कर्मी और पुलिस क्यों नहीं ले रही है सबक ।
असलम अली की रिपोर्ट