HomeUttar Pradeshआचार संहिता लागू, खाद्यान्न पैकेट पर प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के फोटो छिपाने...

आचार संहिता लागू, खाद्यान्न पैकेट पर प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के फोटो छिपाने का ढूंढ़ निकाला तरीका

आगरा

नियमित राशन वितरण के शुरुआत छह जनवरी से हो गई है, लेकिन अभी तक 50 फीसद से भी कम विक्रेताओं को राशन मिला है। ऐसे में वितरण में मुश्किल आ रही है, तो कार्ड धारकों को राशन दुकानों से बैरंग होना पड़ रहा है। इसी बीच आदर्श अचार संहित लागू होने के कारण खाद्यान्न पर लगी पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो भी वितरण को प्रभावित कर रही है। इसका विकल्प आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने निकाल लिया है और उसे टेप से छिपा वितरण करा रहे हैं।

जिले में 7.46 लाख कार्ड धारक हैं, जिसमें से 25 फीसद को ही वितरण के छह दिन बाद राशन वितरित हो पाया है। 15 जनवरी वितरण की अंतिम तिथि है, जबकि आवंटित खाद्यान्न सभी विक्रेताओं तक पहुंचने की उम्मीद कम है। अभी 20 फीसद रिफाइंड और 50 फीसद चावल गोदामों तक नहीं पहुंच पाने के कारण विक्रेताओं को उठान नहीं हो पा रहा है। विक्रेताओं को समय से राशन नहीं मिल पाने का कार्ड धारकों को नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ विक्रेता देरी से राशन मिलने का लाभ उठा कालाबाजारी कर रहे हैं। लोहामंडी क्षेत्र के कार्ड धारक जितेंद्र ने बताया कि विक्रेता राशन नहीं मिलने की बात कह दुकान बंद रखता है। वितरण तिथि निकलने के बाद खाद्यान्न से वंचित होना पड़ेगा। बरौली अहीर निवासी हेमेंद्र ने बताया कि राशन वितरण नहीं हो रहा है। विक्रेता अकसर मनमानी करते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि 25 फीसद राशन वितरित हो चुका है। 14 जनवरी तक सभी गोदामों पर राशन उपलब्ध हो जाएगा, जिसे कार्ड धारकों तक वितरित कराया जाएगा। आदर्श अचार संहिता के पालन के लिए खाद्यान्न पर लगे चित्रों को टेप से छिपा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments