फतेहाबाद
नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ए दिनेश कुमार ने अध्यक्ष आशा देवी से मांगा स्पष्टीकरण
फतेहाबाद आगरा नगर पंचायत फतेहाबाद में दो भागों में सीसी रोड के निर्माण के बाद उसे खुर्दबुर्द कर दिया गया जबकि पंडित दीनदयाल आदर्श नगर योजना में भी खेल किया गया आर्किटेक्ट को गलत तरीके से भुगतान किया गया है ₹500000 की वित्तीय अनियमितता मैं नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी को दोषी पाया गया है नगर विकास विभाग के विशेष सचिव ए दिनेश कुमार ने अध्यक्ष आशा देवी से जवाब तलब किया है वही धनराशि की वसूली की भी तैयारी चल रही है
डीएम की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने शिकायत की थी इस पर डीएम आगरा प्रभु एन सिंह गोपनीय जांच कराई 26 जून 2021 को शासन को रिपोर्ट भेजी थी जांच में पाया गया कि 1 नवंबर 2019 को ठेकेदार रामसनेही को सीसी रोड के निर्माण का ठेका दिया गया था 10: फ़ीसदी जमानत राशि जमा नहीं कराई गई अनुबंध गठन भी नहीं किया गया ठेकेदार ने 307 25 वर्ग मीटर रोड को क्षतिग्रस्त कर दिया जांच में पाया गया कि आशा देवी और उनके पति राजकुमार चक सीसी रोड की खुदाई के आदेश दिए थे इसी तरह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना में 10000000 रुपए की धनराशि अब टिक हुई थी आर्किटेक्ट को 2 फीसद की दर से भुगतान किया जाना था लेकिन उसे ₹500000 का भुगतान किया गया यानी ₹300000 अधिक भुगतान हुआ
शासन के आदेश का होगा पालन
डीएम आगरा का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष फतेहाबाद पर ₹500000 की वित्तीय नेताओं की पुष्टि हो चुकी है शासन के जो भी आदेश होंगे उसका पालन कराया जाएगा
सुशील कुमार गुप्ता