फतेहाबाद
आलू के खेतों में भरा पानी झरकर जमीन पर गिरे सरसों के फूल
आलू और सरसों की फसलों में भारी नुकसान क्षेत्र का वह बर्बाद
किसानों ने शासन प्रशासन से कि मुआवजे की मांग
फतेहाबाद पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद शनिवार की शाम को हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने फतेहाबाद क्षेत्र में तबाही मचा कर रख दी 8 घंटे की बारिश और 7 मिनट जमकर हुई ओलावृष्टि से खेतों में पानी भर गया जिससे सरसों के पेड़ों पर आए फूल झड़कर नीचे गिर गए और सरसों के पेड़ टूटकर खेतों में गिर पड़े वही आलू का पाला भी टूट कर खेतों में गिर पड़ा जिससे फतेहाबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में आलू और सरसों की फसल को नुकसान होने से क्षेत्र का किसान बर्बाद हो गया है किसानों का कहना है कि सलवार की रात्रि को हुई बारिश और ओलावृष्टि से आलू और सरसों की फसल नष्ट होने से हम किसान बर्बाद हो गए हैं वही आलू के खेतों में पानी भर जाने से आलू के सड़ने और सरसों के फूल झड़ने से किसान उपज कम होने की आशंका है परेशान हो उठा है किसानों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम वरना तारोली हार का पुरा बीच का पुरा भलोखरा कृपाल पुरा भीखनपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है ओलावृष्टि के चलते बेर के बगीचे में बेर टूटकर जमीन पर गिर पड़े जिससे बेर के बगीचे नष्ट हो गए खेतों में खड़ी हरी सब्जी आलू की फसल और सरसों की फसल पर भारी नुकसान हो सकता है
सुशील कुमार गुप्ता