आगरा
दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही कार आगरा में इनर रिंग राेड पर हादसे का शिकार हो गई। इनर रिंग रोड का टोल प्लाजा पार करते ही कार में अचानक आग लग गई। चालक ने कार रोक ली। इसके बाद कार सवार परिवार बाहर निकल आया। थोड़ी देर में आग से लपटें उठने लगीं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
हादसा गुरुवार सुबह नौ बजे हुआ। मूलरूप से गाजियाबाद के उजेड़ा निवासी प्रभात चौधरी परिवार के साथ दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में रहते हैं। वे गुरुवार सुबह परिवार के साथ दिल्ली से लखनऊ के लिए जा रहे थे। कार में प्रमोद कुमार, पदमा और अंजू भी बैठे थे। गुरुवार सुबह नौ बजे उनकी कार आगरा में इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर पहुंची। यहां प्रभात ने कार में ब्रेेक लगाए। तभी अचानक कार के बोनट से धुंआ निकलता दिखा। प्रभात ने कार रोड किनारे रोक ली। इसके बाद कार में सवार सभी परिवार के सदस्य नीचे उतर आए। थोड़ी देर में ही कार से लपटें उठने लगीं। टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। मिट़्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आधा घंटे में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक आग पूरी तरह खाक हो चुकी थी। एसओ एत्मादपुर अरुण कुमार बालियान ने बताया कि दिल्ली से परिवार के लोग लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। चार गाड़ियों में प्रभात के परिवार के लोग सवार थे। तीन गाड़ियां आगे निकल गई थीं। प्रभात चौथी गाड़ी में थे। इस गाड़ी में ब्रेक लगाने के बाद अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। सभी लोगों को सकुशल लखनऊ के लिए भेज दिया गया है।