HomeUttar Pradeshनीवरी ग्रामीणों का नाली चकरोड शमशान को लेकर छठवें दिन धरना किया...

नीवरी ग्रामीणों का नाली चकरोड शमशान को लेकर छठवें दिन धरना किया स्थगित।

फतेहाबाद आगरा

आगरा के विकासखंड फतेहाबाद की ग्राम पंचायत पेंतीखेडा के गांव नीबरी में समस्त ग्रामीणों की समस्या नाली, चकरोड, व श्मशान को लेकर छठवें दिन उप जिला अधिकारी के द्वारा गठित टीम धरने पर पहुंची। धरना देने वाले नीवरी ग्रामीणों को समझाया गया। तथा टीम द्वारा गांव से श्मशान तक चकरोड की नाप कर रेखांकन किया गया। और चकरोड पर अवैध कब्जा मुक्त कराया। वहीं नीवरी ग्रामीण राजस्व विभाग की टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराने के बाद टीम का आश्वासन मान लिया। वही ग्राम पंचायत प्रधान शिव शंकर ने बताया कि एक-दो दिन में लेबर लगाकर नाली निर्माण व चकरोड तथा श्मशान पर कार्य लग जायेगा। वही गमीणों ने 2 दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है। अगर कार्य जल्द प्रारंभ नहीं हुआ तो पुन्ह धरने पर बैठने की ग्रामीडों ने चेतावनी दी है। यह सब जानकारी निहाल सिंह पूर्व प्रधान नीवरी ने बताई। वही अपने ग्रामीणों को धरना स्थगित करने के लिए समझाया।
देवेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments