HomeUttar Pradeshलिफ्ट लेकर लूट करने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

लिफ्ट लेकर लूट करने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद

Advertisements
Advertisements

फतेहाबाद में व्यापारी से की थी लूट आरोपियों में मोबाइल विक्रेता भी शामिल
फतेहाबाद आगरा थाना फतेहाबाद पुलिस ने दो लुटेरे और मोबाइल विक्रेता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गैंग के सदस्य वाहन चालकों से लिफ्ट लेकर मोबाइल रुपए और वाहन लूट लेते थे मोबाइल विक्रेता लूटे गए मोबाइलों के पार्ट्स बेच देता था एक आरोपी फरार है गैंग ने 14 अक्टूबर को ग्राम सारंगपुर फतेहाबाद निवासी राजकुमार से लूट की थी राजकुमार दुकान बंद करके घर जा रहे थे फतेहाबाद में रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने लिफ्ट के बहाने रोककर मोबाइल ₹20000 और बाइक लूट ली थी मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निबोहरा रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों में पिनाहट निवासी सचिन तोमर ओमवीर और मनसुखपूरा के गांव महगोली निवासी आकाश तोमर शामिल है उनके पास से लूटा गया मोबाइल तमंचा और ₹4070 बरामद की है आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उनका एक साथी दीपक उर्फ दीपू है चारों ने राजकुमार से लूट की थी इनके बाद रुपए आपस में बांट लिए थे ओमवीर को मोबाइल की दुकान है लुटेरों से लूट के मोबाइल खरीदा करता था और उनके पार्ट्स को रिपोर्टिंग मैं प्रयोग करता था ग्राहकों से रुपए ले लेता था आरोपी दीपक के पास पीड़ित राजकुमार की बाइक है पुलिस उसकी तलाश कर रही हैएक्सप्रेस वे पर लूट थी कार
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस की पूछताछ में आरोपी सचिन तोमर ने बताया कि आकाश और दीपू के साथ उसने अप्रैल में i10 कार लूटी थी कार में दो व्यक्ति दिल्ली की तरफ से आ रहे थे रहन कलां टोल पर उस से लिफ्ट ली की उनके लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद 7 किलोमीटर दूर जाने के बाद कार को लघु शंका के लिए रुकवाया था इसके बाद तमंचा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments