Advertisement
HomeUttar Pradeshआश्‍वासन के बाद भी सिरौली मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू,...

आश्‍वासन के बाद भी सिरौली मार्ग का निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरू, भू–समाधि लेने की चेतावनी

आगरा

बदहाल सिरौली मार्ग का निर्माण कार्य नियत समय में शुरू नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। धरनास्थल पर शुक्रवार को समझाने पहुंचे तहसीलदार से उनकी कहासुनी हो गई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो सोमवार को एक समूह के रूप में भू–समाधि लेंगे।

सिरौली मार्ग पर जलभराव के कारण करीब 13 साल से धनौली, अजीजपुर, प्रभुकुंज कालोनी, विकास नगर, कंचनपुर, सिरौली, जारुआ कटरा, बमरौली अहीर, बाईपुर, खेड़ा भगौर, टपरा, नगला आनंदी के लोग परेशान हैं। वे 40 दिन से धनौली में पांडाल लगाकर धरना दे रहे हैं। समाजसेवी सावित्री देवी ने सुनवाई नहीं होने पर एक नवंबर को भू–समाधि लेने का प्रयास भी किया था। लेकिन तहसीलदार सदर और सीओ अछनेरा ने 20 दिन में निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया था। 19 दिन गुजरने के बाद तहसीलदार रजनीश वाजपाई धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मार्ग के दोनों ओर नाली व आरसीसी मार्ग बनवाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है। शनिवार से संबंधित अधिकारी नापतौल करेंगे। इसके बाद निर्माण शुरू होगा।वहीं, सावित्री देवी ने कहा कि 20 दिन में निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया गया था। वे दो दिन का और समय देते हैं। निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो सोमवार को महिलाओं का एक बड़ा समूह भू समाधि लेगा। इस दौरान प्रेम सिंह चौधरी, आशा देवी, राजकुमारी, पुष्पा देवी, मीना, सचिन निगम, लोकेश तोमर, सतेंद्र, कोमल सिंह, अंजेश गिरी आदि थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments