प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं से मुलाकात के दौरान अक्सर गले मिलते हैं. जी-20 समिट के लिए रोम गए मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. इनमें से कुछ नेताओं से गले भी मिले. इससे पहले मोदी की ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात और गले मिलने की फोटो आई थी. लेकिन इन सबके बीच पीएम मोदी की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से गले मिलने की एक फोटो वायरल हो रही है. उस फोटो को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. जानेंगे कि उस फोटो में ऐसा क्या है? इसी बहाने ये भी जानने की कोशिश करेंगे कि मोदी कब-कब नेताओं से ऐसे गले लगे कि सवाल उठने लग गए.
यूएन महासचिव को गले लगाने की फोटो पर बवाल क्यों?
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात के दौरान उन्हें गले लगा लिया. ब्रिटिश अखबार डेली मेल ने इन दोनों की गले लगाने वाली फोटो को awkward moment करार दिया. अखबार ने लिखा कि ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने बिना मास्क लगाए क्लाइमेंट कॉन्फ्रेंस के दौरान यूएन महासचिव को गले लगाया. डेली मेल ने लिखा कि फोटो में दिख रहा है कि पीएम मोदी के गले लगने से गुटेरेस असहज दिख रहे हैं. गुटेरेस ने मोदी को सुरक्षित दूरी पर रखने की कोशिश करने के लिए एक हाथ रखा, लेकिन वो मोदी को रोक नहीं पाए.
मेल ने ये भी लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी बिना मास्क लगाए लगभग सभी राष्ट्राध्यक्षों के साथ नजदीकी से मिलते दिखे.
मोदी की इस आलोचना का बड़ा कारण ये भी है कि कोरोना के बाद दुनिया में बहुत सी चीजें बदली हैं. अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है. वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. लेकिन पीएम मोदी खुद बिना मास्क के ही विदेशी नेताओं से मिलते और गले लगते देखे गए.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम को गले लगने की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है. इससे पहले भी कई मौके आए जब गले लगने वाली तस्वीरों को लेकर सवाल खड़े हुए.
Credit: The lallantop