फतेहाबाद
विधानसभा के ग्राम पलिया के हनुमान मंदिर पर चिरंजीवी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया गया यह समाज के लिए सम्मान की बात है, भगवान परशुराम जी हमारे आराध्य है और विष्णु भगवान के छठवें अवतार भी है ये विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी फतेहाबाद विधानसभा से जनसेवक एवं चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाएंगे।यह निश्चित ही बहुत बड़ा समाज का काम है, उन्होंने कहा कि वीरता का नाम आते ही भगवान परशुराम जी का नाम आता है भगवान परशुराम जी किसी भी समाज के विरोधी नहीं थे उन्होंने आतातायी, अन्यायी और अत्याचारियों को समाप्त करने के लिए काम किया गया था ।शर्मा जी ने कहा कि घर-घर में भगवान परशुराम जी की पूजा करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।गौरतलब है कि राजेश कुमार शर्मा के द्वारा संपूर्ण आगरा जिले में अखंड सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ भी ग्राम पलिया के इसी हनुमान मंदिर पर प्रथम सुंदरकांड करके किया था जो आज भी प्रत्येक शनिवार को अलग अलग मंदिरों पर किया जाता है, भूमि पूजन में ग्राम व समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से राकेश शर्मा,सुनील शर्मा, पवन वशिष्ठ, उमाशंकर शर्मा, विजयकान्त पाराशर,इंद्रजीत मुखिया, श्रीनिवास शर्मा, महेश शर्मा,शिवदत्त शर्मा, राजकुमार शर्मा पूर्व प्रधान, सत्यवान शर्मा,यज्ञदत्त शर्मा,हरपाल शर्मा, गुलाब सिंह,नरेंद्र शर्मा,हरिमोहन शर्मा, रामअवतार शर्मा, रमेश चंद आदि लोग मौजूद रहे
सुशील कुमार गुप्ता