आगरा
छात्रों के परिणाम की गड़बड़ियों को दूर किए जाने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में गठित उच्च स्तरीय समिति को तीन दिन में विभिन्न माध्यमों से कुल 1389 प्रार्थनापत्र मिले। इसमें से महज 69 छात्रों की समस्याओं का समाधान हो पाया। बुधवार को अवकाश के दिन भी समाज विज्ञान संस्थान के बाहर हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों से प्रार्थनापत्र प्राप्त किए गए।
छात्रों ने प्राप्तांक पर सवाल खड़े किए
उच्च स्तरीय समिति को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फार्म के माध्यम से 755, ई-मेल के माध्यम से 211 और हेल्प डेस्क के माध्यम से 423 प्रार्थनापत्र छात्रों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्राप्त हुए। जिन प्रार्थनापत्रों में कोई और प्रमाणपत्र लगाने की जरूरत है, उसको अभी रोका जा रहा है। कुछ छात्रों ने प्राप्तांक पर सवाल खड़े किए हैं उनकी ओएमआर भी मंगाकर देखी जाएगी। बुधवार को हेल्प डेस्क पर समिति के सदस्यों में प्रो. मनोज श्रीवास्तव, प्रो. ब्रजेश रावत, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूएन सिंह, सहायक कुलसचिव परीक्षा पवन कुमार मौजूद रहे।