फतेहाबाद
तहसीलदार के विरुद्ध पिछले 28 सितंबर से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने मंगलवार को 14 वें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की गई।वहीं कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के साथ साथ सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसील फतेहाबाद के अधिवक्ताओं का समर्थन किया गया।
फतेहाबाद अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलकर अनशन पर बैठ गए हैं।मंगलवार 14वें दिन अधिवक्ताओं का अनशन जारी रहा। फतेहाबाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मसिंह राजपूत ने कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के साथ साथ सदर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रह कर फतेहाबाद के अधिवक्ताओं का समर्थन करने पर आभार जताया।मंगलवार को अनशन पर बैठने वालों मे मोहन सिंह, ज्ञानदेव धाकरे,रामबाबू वर्मा, किताब सिंह, जगदीश धाकरे, सत्यवीर सिंह, निरंजन सिंह तौमर, दिनेश कुमार,देवेन्द्र कुमार गुर्जर आदि मौजूद रहे।