HomeUttar PradeshAgraबदनाम करने की धमकी देते हुये आये दिन रूपयों की मांग करने...

बदनाम करने की धमकी देते हुये आये दिन रूपयों की मांग करने वाली 2 महिलायें गिरफ्तार, फरार साथी की तलाश

 

मध्य प्रदेश- जबलपुर

Advertisements

महिला थाना में रेखा बैस उम्र 30 वर्ष निवासी बजरंग कालोनी रेल्वे कालोनी ने लिखित शिकायत की कि वह रेल्वे में आपरेटिंक के.पी./एम. का कार्य करती है उसके पति खेती किसानी करते हैं उसकी मित्रता सुमित आम्रवंशी से जुलाई 2019 में हुयी थी, सुमित ने अपनी पत्नी चित्रा आम्रवंशी से मिलवाया था जिसके बाद चित्रा एवं उसकी देास्ती हो गयी थी दोनों साथ मे मार्केट भी जाते थे। चित्रा जो भी सामान खरीदती थी उस सामान का पैसा उससे दिलवाती थी औेर बाद में उसके चरित्र पर लांछन लगाने लगी और उससे हमेशा पैसों की मांग करती थी, जब चित्रा ने उससे तीन लाख रूपये की मांग की तो पहले उसने मना कर दिया तब चित्रा उसकी ही कालोनी में रहने वाली रानी द्विवेदी को दिसम्बर 2020 में लेकर आयी और नीचे ले जाकर उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा किसी से अपने फोन से रिर्कािर्डंक भी करवाई थी, रानी द्विवेदी ने कहा कि तुम्हे बदनाम कर दूंगी और नौकरी खा जाउंगी, तू तो अकेली रहती है तुझे जान से मरवा दूंगी, डर के कारण उसने रिपोर्ट नहीं की थी और आपसी समझौता कर ली थी । आये दिन चित्रा और रानी द्विवेदी उसके घर कभी भी आ जाती और घर में घुसकर उससे 5-10 हजार रूपये मांग कर ले जाती थीं, दोनांेे उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसका एटीएम लेकर गयी, तथा अलग अलग तारीख में 3 लाख रूपये उसके खाते से निकाल लिये। पिछले वर्ष चित्रा आम्रवंशी और रानी द्विवेदी ने उसके चरित्र पर लंाछन लगाकर उसके बारे में उसके पति को बतायी जिससे उसके पति उसे छोड़कर दोनों बच्चो को लेकर सतना अपने पैेत्रक मकान मे जाकर रहने लगे हैं। दिनंाक 5-10-21 की सुवह लगभग 7-30 बजे उसके मोबाइल पर एक काल आया जिसने अपना नाम पत्रकार विकास द्विवेदी बताया और कहा कि मैं रानी द्विवेदी का रिश्तेदार हॅू, तुम मुझे पैसे दो नहीं तो तुम्हारी शिकायत डीआरएम के पास करूंगा और तुम्हारी नौकरी चाट लूंगा। जब भी भी वह डियूटी से अपने रूम जाती तो रानी द्विवेदी ओैर चित्रा आम्रवंशी उसका रास्ता रोककर कहती है कि 10 लाख रूपये देा नहीं तो तुम्हे बदनाम कर देगें और देखना तुम्हारा क्या होता है उसे जान से मारने की धमकी देती थीं । स्वयं के साथ हो रही घटना की जानकारी उसने चित्रा के पति सुमित आम्रवंशी एवं दिनेश तामिया को बतायी है, डर के कारण रिपोर्ट करने नहीं आयी थी शिकायत से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत पर तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर महिला थाना में धारा 384, 386, 456, 327, 341, 506, 294, 190, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल थाना सिविल लाईन का होने से डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिविल लाईन स्थानांतरित की गयी डायरी प्राप्त होने पर थाना सिविल लाईन मे चित्रा आम्रवंशी, रानी द्विवेदी, विकास द्विवेदी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना से गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका किरचाम, थाना प्रभारी संजीवनी नगर शोभना मिश्रा, थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा, थाना बेलबाग की उप निरीक्षक संध्या चंदेल तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन परीविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक हिना खान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा दबिश देते हुये रानी उर्फ शर्मिला द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी म.न. 383/4 बजरंग कालोनीथाना सिविल लाईन एवं चित्रा उर्फ प्रिया आम्रवंशी उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. 384/4 नेहरू कालोनी हाउबाग रेल्वे क्वाटर को अभिरक्षा मे लेते हुये फरार विकास द्विवेदी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisements

रिपोर्ट- अविकाश दुबे ( सीनियर जिला क्राइम ब्यूरो)

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments