फतेहाबाद
तीन दुकानों से बरामद की पॉलिथीन , ₹13000 का वसूला जुर्माना
चेकिंग के दौरान कस्बा में जगह-जगह गंदगी देख उप जिला अधिकारी का पारा चढ़ा जमादार को लगाई फटकार सफाई के दिए सख्त निर्देश
फतेहाबाद शासन द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी कस्बा के दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं आज उप जिलाधिकारी फतेहाबाद नै नगर पंचायत कर्मचारियों और पुलिस के साथ कस्बा में पॉलिथीन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान तीन दुकानदारों पर पॉलीथिन बरामद की गई जिन पर नगद जुर्माना वसूल किया गया वही चेकिंग के दौरान कस्बा में जगह-जगह गंदगी देख उप जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने जमादार से नाराजगी प्रकट करते हुए कस्बा में सुचारू रूप से सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए यही नहीं जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर दस्तक लगाकर टीन सेट लगाकर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हें शीघ्र हटा लेने के लिए व्यापारियों को कहां गया आज साप्ताहिक बंदी के चलते कस्बा के बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी चेकिंग अभियान के चलते दुकानदारों में भगदड़ मच गई चेकिंग के दौरान दुकानदारों ने दुकानों के अंदर पॉलिथीन को छुपा कर रख दिया गया पुलिस और नगर पंचायत कर्मचारियों ने दुकान के अंदर घुस कर पॉलीथिन बरामद किंपॉलिथीन के प्रयोग पर शासन द्वारा शक्ति के साथ रोक लगाने के बाद भी प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री व उसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है तहसील प्रशासन व नगर पंचायत भी इसको लेकर समय-समय पर अभियान चला रहा है लेकिन इसके बाद भी पॉलीथिन के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा पा रहा है
सुशील कुमार गुप्ता