पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर रवाना हुुए कांग्रेस नेताओं के काफिला को सहारनपुर में रोक दिया गया है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस काफिले को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। काफिले में शामिल नेताओं की पुलिस अधिकारियों से काफी बहस भी हुई। इस दौरान सिद्धू सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया और सिर्फ पांच नेताओं को आगे जाने की इजाजत दी गई।

इससे पहले काफिला मोहाली से लखीमपुर खीरी रवाना हुआ था। काफिले के रवाना होने से पहले सिद्धू ने कहा कि यदि कल तक लखीमपुर की घटना के लिए दोषी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल करुंगा। मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी भी इस मौके पर पहुंचे थे। उनके काफिले में पंजाब के कांग्रेस विधायक और मंत्री शामिल हैं। यह दल मोहाली में चंडीगढ़ अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा के पास से रवाना हुआ। काफिले में पंजाब के शिक्षामंत्री परगट सिंह सहित कई मंत्री और विधायक काफिले में शामिल हैं।  कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा भी लखीमपुर खीरी जाने वाले काफिल में शामिल हैं । इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से मोहाली पहुंचे। काफिले को मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने रवाना किया।

Previous article4 लाख रुपए का यह क्‍लेम नहीं किया है तो मत चूकिए, एरियर के साथ मिलेगी मोटी रकम
Next articleउप जिलाधिकारी फतेहाबाद ने चलाया पॉलिथीन चेकिंग अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here