आगरा
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति पद और गोपनीयता की शपथ लेने के उपरांत रविवार को प्रथम बार आगरा पहुंचे, जहां महानगर अध्यक्ष भानू महाजन के नेतृत्व में रामबाग मंडल के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका जोशीला स्वागत किया और जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगाए ।
महानगर अध्यक्ष भानू महाजन के नेतृत्व में आयोजित स्वागत यात्रा में राज्यमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव का संखनाद किया और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया ।
भव्य स्वागत से अभिभूत राज्यमंत्री ने अपने मार्गदर्शनिय उद्बोधन में कहा कि अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में इतिहास रचेगी और 400 शीट पर विजय हासिल कर सूबे की राजनीति में अपना एकाधिकार स्थापित करेगी ।
उन्होंने 2022 के चुनावों का संखनाद करते हुए कहा कि भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगी और उन्हें विजयी बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेगी । उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने वाला दुनियां का एकमात्र राजनीतिक दल है । जिसके विस्तार में वे सहयोगी बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । उन्होंने महानगर अध्यक्ष भानू महाजन के नेतृत्व क्षमता की प्रशंशा की और मुक्त कंठ से सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं उपस्थित कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने तालियों की करतल ध्वनि से उनके कथन का स्वागत किया और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प लिया ।
यह जानकारी मिडिया संपर्क विभाग के सह संयोजक सन्तोष शर्मा ने आज ज़ारी बयान में दी।
इस अवसर पर, दिनेश चौहान, जेपी रौतेला, जवाहरलाल शाक्य, गुड्डू परिहार, मनीष अवस्थी, मनोज शर्मा आदि अनेकों देव तुल्य कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
(संवाददाता करन शर्मा की रिपोर्ट)