आगरा
गरीब लोग जो झोपड़ पट्टी मैं बीमारी से ग्रस्त अपनी जिंदगी गुजर रहे हैं खुशहाल जिंदगी गुजरने और अच्छी सेहत के लिए क्लीन एंड हेल्दी मिशन चलाया गया है जिसमें गरीब तमाम जान लेवा बीमारियो से जूज रहे हैं
1 सफाई SANITATION
2 सही खान पान NUTRITION
3 शिक्षा EDUCATION
4 सेहत HEALTH
(स्नेह)
यानि कि इस समाज को सुधार और तरक्की के रास्ते पर जाने के लिए स्नेह को मजबूत करने की जरूरत है
संस्था एसएम चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब और मलिन बस्तियों अपने मिशन क्लीन एंड हेल्दी सोसायटी को अपने आखिरी अंजाम तक पहुंचाने के लिए स्नेह जागरुकता अभियान की शुरूआत की है जिसमें लोगों को साफ सफाई सही खान पान शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा
ये बुनियादी ज़रूरतें समाज की तरक्की के लिए कितनी महत्वपूर्ण है संस्था मिशन का उद्देश्य है मलिन और पिछड़े समाज को क्लीन एंड हेल्दी सोसायटी में तब्दील करना क्योंकि मलिन और पिछड़ा लफ्ज़ इंसान के साथ भेद भाव करने और इंसान को समाज नीचा दिखाने के लिए जिम्मेदार हैं स्नेह जागरुकता अभियान की पहली कड़ी में सफाई जागरुकता रैली का आयोजन किया
संस्था एसएम चैरिटेबल जिसमें
आमजन
दुकानदारों राहगीरों को गंदगी फैलाने के लिए जागरूक किया जाएगा क्योंकी गंदगी ही बहुत सारी संक्रमण की बीमारियों की सबसे बड़ी समस्या है
इस रैली को बिजली घर चौराहे पर समाप्त किया जाएगा
आसिफ़ अली की रिपोर्ट