आगरा
शास्त्रीपुरम तिकोनिया पार्क स्थित विद्युत उप केंद्र में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। इस कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। सूचना पर पुलिस और दमकल आ गईं। रात दो बजे तक आग बुझाने के प्रयास होते रहे।
आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित पावर ट्रांसमिशन के 132 केवी बोदला सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। इससे आधा शहर अंधेरे में डूब गया। रात 12 बजे लगी आग पर तीन बजे तक काबू पाने के प्रयास होते रहे। सुबह चार बजे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी।
बोदला सब स्टेशन से बिचपुरी 40 से अधिक गांव व शहर के 10 से अधिक बिजलीघर प्रभावित हुए है। घटना के बाद करीब 1.50 लाख घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जयपुर हाउस, सुभाष पार्क, शाहगंज, केदार नगर, जवाहर पुरम, बोदला, शास्त्रीपुरम क्षेत्र में अंधेरा पसर गया।
रात 12 बजे लगी आग
शास्त्रीपुरम ए ब्लाक में 63 एमवीए का ट्रांसमिशन सेंटर है। रात करीब 12 बजे इसमें आग लग गई। यहां से टोरंट पावर को बिजली आपूर्ति की जाती है। इसके बाद आवास विकास कॉलोनी के कुछ सेक्टर, शास्त्रीपुरम, सिकंदरा, जयपुर हाउस आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि जानकारी पर दमकल पहुंच गईं। रात दो बजे तक आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे। इलाकों में बिजली नहीं आने से लोगों ने टोरंट के कस्टमर केयर पर फोन करने शुरू कर दिए।