फतेहाबाद
पात्रों को नहीं मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास का लाभ
गरीब पात्र भटक रहे हैं आवाज योजना का लाभ पाने के लिए<
धान वालों को मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
अधिकारी भी नहीं कर रहे हैं कोई कार्रवाई
फतेहाबादप्रधानमंत्री द्वारा गरीब परिवारों जिन गरीबों पर पक्के आवास नहीं है खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है उन्हें पक्का आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है लेकिन कस्बा में नगर पंचायत अध्यक्ष और कर्मचारियों की भ्रष्टाचार नीति के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को ना मिलकर ऐसे आ पात्रों को मिल रहा है जिनके पक्के मकान बने हुए हैं और सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र है जिसके पास रहने को कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे पात्रों को आवाज नसीब नहीं हो रहे हैं हमारी टीम द्वारा वार्ड नंबर 1 के जाटवन कला में जब जाकर देखा गया तो अजीब नजारा देखने को मिला फेरी लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले त्रिपाल के नीचे रहने वाले एक गरीब परिवार ने आवास; के लिए कई बार आवेदन किए गए लेकिन गरीब पर सेवा श्लोक की व्यवस्था ना होने के कारण उसे आवास नसीब नहीं हो सका अगर देखा जाए तो अधिकारियों के भ्रष्टाचार नीति के कारण फतेहाबाद क्षेत्र में ऐसे लोगों ने एक से दो आवास अब टेन करा लिए हैं जिनके पास पक्के आवास के अलावा सभी सुविधाएं है जबकि आवास योजना के पात्र परिवारों के पास बरसात से; बचने के को मकान की छत नहीं है पन्नी का आशियाना बना कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं; पात्रों का आरोप है कि सुविधा शुल्क के चक्कर में उनकी जगह अपात्रो; को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा बेसहारा गरीब; वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिन्हित कर उन्हें आशियाना मुहेया कराने की कवायद चल रही है उधर; पात्र की जगह अपात्र को आवास आवंटित कर इस योजना को पलीता लगाया जा रहा है जबकि पात्र गरीब बेहसारा लोग खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं कस्वा फ़तेहाबाद में कई निर्धन व्यक्तियों का इस योजना की सूची में नाम आने पर भी अब तक उन्हें लाभ नहीं मिल सका कस्वा फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवान के वार्ड नं एक सलीम साइकिल फेरी लगाकर अपने बच्चो का भरण पोषण कर रहे है पन्नी का आशियाना बनाकर रहने को मजबूर है बरसात में बारिश का पानी चारो ओर से टपकता है पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा बनने बाला आवास नही मिल सका पात्र आवास बनवाने के लिये नगर पंचायत फ़तेहाबाद के कार्यालय के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे है आवास के पात्र अधिकारियों से शिकायत करते हैं तो उनकी शिकायतों पर अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं इसी का परिणाम है कि फतेहाबाद क्षेत्र में आवास योजना में बड़े पैमाने पर दलाली का खेल चल रहा है जो दलालों को उनके अनुसार सेवा शुल्क देता है उसके आवास की धनराशि आ जाती है और यह भी नहीं देखा जाता यह प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र है कि नहीं जबकि गरीब दलालों को सेवा श्लोक ना दे दे पाने पर उसके आवास नहीं आते हैं
सुशील कुमार गुप्ता