फतेहाबाद
खरंजा निर्माण ना होने से जलभराव और गंदगी से बस्ती मैं फैल रही है जानलेवा बीमारियां
अधिकारियों से शिकायत करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने बस्ती के लोगों को दी धमकी
फतेहाबाद इन दिनों वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप हर जगह फैला हुआ है वायरल बुखार और डेंगू से आए दिन मौत हो रही है लेकिन वार्ड नंबर 1 जाट बान कला मोहल्ला में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा 1 साल पूर्व खरंजा निर्माण के नाम पर कराई गई खुदाई और 1 साल बाद खरंजा का निर्माण न कराए जाने से बस्ती में जलभराव और गंदगी के बस्ती के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है खरंजा निर्माण ना होने के कारण बस्ती में जलभराव और गंदगी की समस्या के चलते वायरल बुखार अन्य जानलेवा बीमारियों का प्रकोप बना हुआ है बस्ती के लोग गंदगी में होकर गुजरने को मजबूर बने हुए हैं बस्ती के लोगों का कहना है कि खरंजा निर्माण की समस्या को लेकर नगर पंचायत से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक शिकायत करने के बाद भी खरंजा निर्माण नहीं हो सका है अधिकारियों से शिकायत करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा बस्ती के लोगों को धमकी दी जाती है कि तुम लोग नेतागिरी करोगे तो खरंजा निर्माण नहीं कराया जाएगा बस्ती के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खरंजा निर्माण नहीं कराया गया तो बस्ती के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे उल्लेखनीय हॉकी नगर पंचायत द्वारा जाट मांग कला बस्ती में खरंजा निर्माण को ठेका उठाया गया था खरंजा निर्माण ठेकेदार द्वारा 1 साल पूर्व खरंजा को तोड़ दिया गया लेकिन करेंगे खरंजा निर्माण नहीं किया गया
सुशील कुमार गुप्ता