फ़तेहाबाद
फ़तेहाबाद आज गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड फ़तेहाबाद पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को अधिशासी अभियंता परीक्षण द्वतीय फ़तेहाबाद पर संविदा कर्मचारियों ने अपने पांच सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया संविदा कर्मियों ने बताया कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम लोग अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बिजलीघर पर कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये।संविदा कर्मियों की मांग है कि विभाग में ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए।आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को विभागीय नीतियों के अनुरूप समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।तथा कार्य करने के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पुर्ण उपाचार कराया जाय तथा उनके परिवार के भरण-पोषण हेतु उपचार अवधि का वेतन दिया जाए।
सुरक्षा से संबंधित सेफ्टी उपकरण जैसे ग्लैबस,शुज आदि मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी रहा दक्षिणांचल अध्यक्ष आगरा
ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।