मृतक शबनम के परिवार से मुलाकात की और अर्थिक सहायता करने का वादा भी किया साथ नितिन कोहली ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की बातचीत के दौरान परिजनों के आंसू बहने लगे
नितिन कोहलीने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक आरोप लगाया मृतक शबनम के परिजनों को प्रशासन से अर्थिक मदद की मांग की साथ ही दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा उसी दोरान नितिन कोहली ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर जंहा एक और अधिकारी और मेयर अपनी पीट थाप थापा रहे हैं वहीं उन्हीं की गलती के कारण एक मासूम बच्ची शबनम अपनी जान से हाथ धो बैठी आगरा मेयर और नगर निगम अधिकारी ऐसे हालातों
को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा था शहर में जितने भी नाले खुले हैं उन्हें ढाका जाए
पर अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे पिछले साल भी लंगड़े की चोकी पर एक मासूम का शव 8 दिन बाद मिला था
अगर ऐसा ही चलता रहा तो स्मार्ट सिटी बहुत जल्द श्मशान सिटी में बदल जाएगी
साथ ही मौजूद रहे
(1)अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश
महा सचिव नगमा बेगम
(2) अल्पसंख्यक सभा के महा नगर अध्यक्ष इमरान क़ुरैशी
(3)जिला अध्यक्ष अनीस खान
(4)प्रदेश सचिव नीलम
आदि लोग शामिल रहे
आगरा से क्राइम रिपोर्टर असलम अली की खास रिपोर्ट