आगरा, उत्तर प्रदेश।
आगरा में मंगलवार दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई, करीब 30 मिनट तक तेज बारिश के बाद जगह जगह जलभराव हो गया। सडकों पर पानी भर गया। इसी बीच ताजगंज के गौबर चौकी में दोपहर एक बजे अकील की सात साल की बेटी शबनूर सडक पर भरे पानी से नाले में गिर गई। नाले में बहाव तेज होने से वह बहती चली गई। स्थानीय लोगों की नजर पडी तो बचाव कार्य में जुट गए।
नाले में जाल डालकर की तलाश
बच्ची के नाले में गिरने की जानकारी पर पुलिस पफोर्स पहुंच गया, नाला करीब 12 फीट गहरा बताया जा रहा है, ऐसे में नाले में जाल डालकर बच्ची की तलाश की गई। काफी देर तक तलाश के बाद एक किलोमीटर दूर बच्ची मिली, उसे लेकर एसएन मेडिकल कालेज पहुंचे।
बच्ची की हुई मौत
बच्ची को एसएन लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
30 मिनट की बारिश से बिगडे हालात
आगरा में दोपहर 12 बजे बारिश शुरू हुई, करीब 30 मिनट की तेज बारिश से शहर के हालात बिगड गए, सडकों से लेकर कॉलोनियों में पानी भर गया। तेज बारिश से घरों में भी पानी पहुंच गया। सडक पर जगह जगह गडढे और नाले खुले होने से लोग हादसे का शिकार भी हुए, बारिश के बाद तमाम जगहों से पानी की निकासी नहीं हुई है।
जल निकासी के कोई इंतजाम नहीं
स्मार्ट सिटी आगरा में करोडों रुपये खर्च किए जा रहे हैं लेकिन जलनिकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इससे कुछ देर की बारिश में ही शहर की पॉश कालोनी से लेकर बस्तियों में जलभराव हो रहा है, पानी निकलने में तीन से चार घंटे लग रहे हैं। पानी निकलने के बाद गंदगी से लोगों का बुरा हाल है