ताजनगरी आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक से बोतल में पैट्रोल निकाल कर एक युवक ने आग लगा ली।जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर आवागमन करने वालों में अफरा तफरी मच गई।वही लोगों ने थाना डौकी को घटना की जानकारी दी।पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई।आपको बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बाइक संख्या डीएल 7एसक्यू 5337 आगरा की तरफ से आकर किलोमीटर13.200 पर आकर रुकी।और उस पर सवार युवक ने बाइक से एक प्लास्टिक की बोतल में पैट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डालकर आग लगा ली।इस घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर आवागमन करने बालों में अफरा तफरी मच गई।सूचना डौकी पुलिस को मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डौकी अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।लेकिन जबतक युवक की मौत हो चुकी थी।पुलिस द्वारा शव शवविच्छेदन गृह आगरा भिजवाया गया है।वहीं मृतक के थैले से मिली पासबुक से मृतक का नाम शरद गोस्वामी पुत्र मोहन लाल गोस्वामी निवासी गोविंद नगर मथुरा लिखा था।जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देदी गई हैं।
नरेंद्र वर्मा (संवाददाता)