HomeUttar PradeshAgraलोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को लेकर समाजवादियों का मौन व्रत

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को लेकर समाजवादियों का मौन व्रत

संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर सपाइयों ने शुरू किया मौन व्रत

Advertisements

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में शुरू हुए मौन व्रत

Advertisements

वरिष्ठ सपा नेता रिजवान रईस उद्दिन प्रिंस और धर्मेन्द्र यादव आदि के साथ दर्जनो सपाई मौजूद

रामजी लाल सुमन जी ने कहा पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा नही देखा जहाँ देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया पत्रकारों बंदुओ के साथ ऐसी घटनाए की जा रही हैं जो देश को जागरूक करता है सच्चाई दिखाता उन्ही के ऊपर आइटी-ईडी के छापे मारे जा रहे हैं यह निंदनीय है।

रिज़वान रईस उद्दीन प्रिन्स व धर्मेन्द्र यादव ने कहा जिस तरीक़े से आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के लोगो के घर व दफ़्तर में छापा मारा जा रहा है इससे भाजपा की हताशा का पता चलता है- इस देश में प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जो पत्रकार भाई सच्चाई दिखता उसके ख़िलाफ़ ईडी की जाँच व मुक़दमे दर्ज कर दिए जाते है उ०प्र में राजशाही किंगड़म जेसा माहौल पेदा कर दिया समाजवादी पार्टी इसका पुरज़ोर विरोध करती है और पार्टी सभी पत्रकार साथियों के साथ खड़ी है मीडीया लोकतंत्र क चौथा स्तम्भ है और उन्हें अपनी बात कहने और सचाई दिखाने का हक़ है
आज हम लोग सुमन जी के साथ शहीद स्मारक पर मोंन व्रत रख इस सरकर के ख़िलाफ़ वरोध दर्ज कर रहे हैं
इस मौक़े पर धर्मेंद्र यादव गुल्लू,क्षमा जैन,मुईंन बाबु,मदन गर्ग,महबूब शाह,काले कुरैशी,आशु नवाज़ खाँ, रेहांन कुरैशी,मो शोएब , काशिफ़ उद्दिन एवं अन्य लोग मौजूद रहे

Advertisements

आसिफ़ अली की रिपोर्ट
आगरा से

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments