Advertisement
HomePoliticsभाजपा नेता ने परिचित की बाइक सीज़ होने पर पुलिस से की...

भाजपा नेता ने परिचित की बाइक सीज़ होने पर पुलिस से की अभद्रता, जानें क्या है पूरा मामला ?

चेकिंग के दौरान बिना पेपर मिली बाइक को सीज करने पर भाजपा नेता भड़क गए। उन्होंने दारोगा को फोन करके धमकाया। गाली गलौज करके बाइक छोड़ने काे दबाव बनाया। न छोड़ने पर दारोगा से और गाली गलौज की। मामले में प्रभारी एसओ ने अपनी ओर से भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

मलपुरा के जारुआ कटरा निवासी देवेश की बाइक को लेकर मंगलवार को उसके परिवार का ही शिवम कहीं गया था। रात 9.45 बजे वह घर लौट रहा था। तभी रास्ते में मलपुरा पुलिस ने जखोदा गांव के पास चेकिंग के दौरान उसे रोक लिया। उससे बाइक के पेपर मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसे पेपर मंगाने को भी समय दिया, लेकिन उसने हाथ खड़े कर दिए। शिवम जारुआ कटरा निवासी भाजपा नेता सत्यदेव दुबे को फोन पर जानकारी दे दी। सत्यदेव दुबे ने एसओ मलपुरा के सीयूजी नंबर पर काल की। काल प्रभारी एसओ अनुज सिरोही ने रिसीव की।पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता ने प्रभारी एसओ से बाइक छोड़ने को कहा। जब उन्होंने बताया कि बाइक का चालान हो चुका है तो भाजपा नेता आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि चालान हो गया है तो भी बाइक को छोड़ दो। अगर नहीं छोड़ी तो मैं नौकरी करना सिखा दूंगा। इस दौरान भाजपा नेता द्वारा फोन पर गाली गलौज भी की। प्रभारी एसओ ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद भाजपा नेता सत्यदेव दुबे के खिलाफ मलपुरा थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि बाइक नियमानुसार सीज की गई थी। उसे नाबालिग चला रहा था और वह चेकिंग में कोई पेपर भी नहीं दिखा सका। एसओ के सीयूजी नंबर पर काल करके गाली गलौज करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights