कोरोना की दूसरी लहर गुजरने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है। मगर, नए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को लंबा इंतजार करना पडे़गा। आगरा फोर्ट पासपोर्ट सेवा केंद्र में 27 अगस्त तक के अप्वाइंटमेंट बुक हो चुका हैं। नए आवेदकों को इसके बाद की तारीख मिल रही है। अछनेरा केंद्र पर जुलाई का स्लाट मिल रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र एक माह बंद रहा था। इसके बाद 14 जून से पासपोर्ट सेवा केंद्र को फिर से खोल दिया गया था। ऐसे में कोरोना संक्रमण में पासपोर्ट सेवा केंद्र के बंद रहने के चलते जिन लोगों को अप्वाइंटमेंट निरस्त हो गया था, वो लोग अप्वाइंटमेंट रिशेडयूल कराकर अपनी प्रक्रिया पूरी कराने आ रहे हैं। जो लोग पासपोर्ट के लिए नया आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आगरा फोर्ट पासपोर्ट केंद्र के लिए 27 अगस्त के बाद की तारीख मिल रही है। वहीं, कोराेना संक्रमण के चलते एक दिन में केवल 40 लोगों को ही प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जा रहा है।