ताजनगरी में शनिवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 65 रहा, जो शुक्रवार के 116 की अपेक्षा कम था।
संजय प्लेस, शास्त्रीपुरम में वायु गुणवत्ता संतोषजनक और आवास विकास कालोनी में मध्यम स्थिति में दर्ज की गई। संजय प्लेस व शास्त्रीपुरम में हवा में अति सूक्ष्म कण और आवास विकास में धूल कण अधिक रहे। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है।
आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत
संजय प्लेस
कार्बन मोनोआक्साइड, 2, 5, 2
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 28, 15
सल्फर डाइ-आक्साइड, 7, 8, 7
ओजोन, 16, 28, 21
अति सूक्ष्म कण, 32, 164, 75
सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी
कार्बन मोनोआक्साइड, 9, 31, 12
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 15, 6
सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 9, 9
ओजाेन, 3, 11, 4
अमोनिया, 3, 7, 5
अति सूक्ष्म कण, 20, 79, 53
धूल कण, 43, 229, 103
शास्त्रीपुरम
कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 14, 11
नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 33, 10
सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 4,3
ओजाेन, 5, 21, 9
अमोनिया, 1, 1, 1
अति सूक्ष्म कण, 24, 65, 42