आगरा में कोरोना महामारी के बीच नकली सर्जिकल सामान से मोटी कमाई की गई। इसका खुलासा अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद हुआ। आरोपी रंजन अग्रवाल चार फर्जी निर्माण कंपनियों के नाम से सर्जिकल सामान बना रहा था।
औषधि विभाग की जांच में चारों पतों पर कंपनियां फर्जी निकली। किसी तरह की निर्माण कंपनी नहीं मिली। आरोपी मल्टीनेशनल कंपनी के नाम पर 10 राज्यों में सर्जिकल सामान की बिक्री करता था और अस्पतालों में भी सीधे सप्लाई कर रहा था।
औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि प्रतान नगर चौराहा निवासी फैक्टरी मालिक रंजन उर्फ राजन अग्रवाल पुत्र केएल अग्रवाल ने मेडिकेयर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना रखी थी। इसके नाम से ही सर्जिकल सामान की बिक्री करता था। इस कंपनी की चार निर्माण यूनिटें भी दर्शाई गईं। इनमें से आगरा में दो, एक ग्रेटर नोएडा और एक कंपनी का पता दमन अंकित था।