HomeAutomobileTata Tiago का कंपनी ने लॉन्च किया नया वैरिएंट, बेस मॉडल से...

Tata Tiago का कंपनी ने लॉन्च किया नया वैरिएंट, बेस मॉडल से बस इतनी ज्यादा है कीमत

 देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक टियागो मॉडल के लाइनअप में एक नए वैरिएंट XTO लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 5.47 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। 2021 टाटा टियागो पर एक्सटीओ वेरिएंट एंट्री-लेवल एक्सई (XE) और एक्सटी (XT)  ट्रिम्स के बीच स्लॉट किया गया है। वहीं इस नए वैरिएंट की कीमत बेस मॉडल से 48,000 रुपये ज्यादा और एक्सटी वेरिएंट से 15,000 रुपये कम है।

ये खास फीचर्स नहीं होंगे उपलब्ध

Advertisements
Advertisements

बतौर फीचर्स टाटा टियागो के एक्सटीओ (XTO) वेरिएंट पर 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड फोन और ऑडियो कंट्रोल का विकल्प दिया गया है, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हरमन म्यूजिक सिस्टम, स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और एएम/एफएम के साथ यूएसबी जैसे कुछ प्रमुख फीचर्स गायब हैं। 2021 टाटा टियागो मॉडल लाइनअप में 6 मैनुअल वेरिएंट शामिल हैं जिनकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.43 लाख रुपये है। कंपनी के लाइनअप में 4 वेरिएंट XTA, XZA, XZA+ और XZA+ DT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

XTO वैरिएंट  बॉडी कलर्ड बंपर, 14-इंच के स्टील रिम्स, डुअल टोन इंटीरियर थीम, 2.5-इंच MID, टैकोमीटर, टिल्ट और पावर स्टीयरिंग, मल्टी ड्राइव मोड्स, एडजस्टेबल फ्रंट एंड इंटीग्रेटिड हेड रेस्ट एंट्री-लेवल मॉडल XE वैरिएंट पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं से लैस है। वहीं सुरक्षा के माध्यम से ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, डुअल एयरबैग को भी शामिल किया गया है। नए Tiago XTO को कंपनी ने 1.2लीटर, 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन से लैस किया है, जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments