वाहन चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का भंडाफोड़, 03 अभियुक्त 08 मोटर साइकिल, 01 स्कूटी व 01 बिक्की के साथ गिरफ्तार कब्जे से अवैध असलाह 03 अदद तमंचा व 5 अदद कार0 जिन्दा बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मोटरसाइकिल चोरों/ लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में चैकिंग सन्दिग्ध वाहन/ व्यक्ति के दौरान थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर हसीन पुत्र राजू निवासी गुड्डू की मार्केट गली नं. 05 एहजाद नाना का किराये का मकान हमसफर गैस्ट हाउस के पीछे थाना रामगढ फिरोजाबाद को बैंदी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 हसीन के पास से एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कार0 315 बोर नाजायज व चोरी की एक मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी हुयी कि थाना घिरोर मैनपुरी में मु0अ0सं0 47/2021 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है । अभि0 हसीन ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे दो साथी सैफुल्ला और प्रदीप यादव के पास जोकि एवेन्यू स्कूल के सामने नवनिर्मित प्लॉटिंग में बाउण्ड्रीवॉल के पीछे खडे हैं । अभि0 हसीन की निशादेही पर बताये स्थान पर दविश दी गयी तो मौके से 02 नफर अभियुक्तगण 1- प्रदीप यादव पुत्र उदयवीर निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस 2. सैफुल्ला पुत्र रहीस निवासी 30 फुटा रोड गली नं. 11 कोठी नवीगंज थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को एवेन्यू स्कूल के सामने नवनिर्मित प्लॉटिंग में बाउण्ड्रीवॉल के पीछे से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभि0 प्रदीप यादव के कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर , अभि0 सैफुल्ला के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मौके से अभियुक्तगण द्वारा चोरी की गयी अन्य 08 अदद मो0सा0 व 01 अदद स्कूटी व 01 अदद बिक्की बरामद हुई हैं । मौके से अभियुक्तगण द्वारा मो0सा0 पर उपयोग की जाने वाली 05 अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई । बरामदा मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो विवरण निम्नवत् है— 1. मो0सा0 चैसिस नम्बर MD2B37AY3JPG26421सम्बन्धित मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 47/2021 धारा 379 भा0द0वि0 थाना घिरोर जनपद मैनपुरी से सम्बन्धित है । शेष मोटर साइकिलों व एक्टिवा व बिक्की के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी के प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 452/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि बनाम हसीन आदि 03 नफर व मु0अ0सं0 453/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम हसीन व मु0अ0सं0 454/21 धारा 3/25 A Act बनाम प्रदीप व मु0अ0सं0 455/21 धारा 3/25 A Act बनाम सैफुल्ला उपरोक्त पंजीकृत किये गये हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- हसीन पुत्र राजू निवासी गुड्डू की मार्केट गली नं. 05 एहजाद नाना का किराये का मकान हमसफर गैस्ट हाउस के पीछे थाना रामगढ फिरोजाबाद
2- प्रदीप यादव पुत्र उदयवीर निवासी रतिभानपुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
3- सैफुल्ला पुत्र रहीस नि0 30फुटा रोड गली नं. 11 कोठी नवीगंज थाना रसूलपुर फिरो0
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरणः –
1. मो0सा0 बजाज सीटी 100 चैसिस नम्बर MD2B37AY3JPG26421
2. हीरो सीडी सीलक्स नम्बर यूपी 86 पी 6299 तथा चैसिस नम्बर BLHA11ED99D10471अंकित है ।
3. हीरो स्प्लैण्डर आईस्मार्ट नम्बर यूपी 83 AK6557 तथा चैसिस नम्बर MBLJA06AXG9K00716 तथा इंजन नम्बर JA06EPG9K00364 है ।
4. मोपेड टीवीएस एक्स एल 100 HD है जिस पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट नहीं लगी है तथा चैसिस नम्बर MD621HP19K2P01316 तथा इंजन नम्बर CP1PK2202239 ।
5. बजाज डिस्कवर रंग लाल जिसके नम्बर प्लेट पर नम्बर अस्पष्ट है तथा चैसिस नम्बर MD2DSJNZZPCK17456 तथा इंजन नम्बर JNGBPK21221 है ।
6. होण्डा एक्टिवा जिस पर कोई भी नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई है तथा चैसिस नम्बर ME4JF501FD7271912 तथा इंजन नम्बर JF50E70271910 अंकित है ।
7. हीरो पैशन प्रो रंग काला जिसकी नम्बर प्लेट पर UP83Y0568 अंकित है तथा चैसिस नम्बर MBLHA10AWCHK87934 तथा इंजन नम्बर HA10ENCHK59544 अंकित है
8. हीरो स्प्लैण्डर प्रो रंग लाल काला जिसकी नम्बर प्लेट पर UP81M2490 अंकित है तथा चैसिस नम्बर अस्पष्ट है तथा इंजन नम्बर HA10EREHK17965 अंकित है ।
9. हीरो सीडी डीलक्स रंग काला नीला जिसकी नम्बर प्लेट पर DL11SB3529 अंकित है तथा चैसिस नम्बर MBLHA11ERB9K10485 तथा इंजन नम्बर HA11EDB9K12725 अंकित है ।
10. स्प्लैण्डर प्रो रंग काला जिसकी नम्बर प्लेट पर UP85AU3361 अंकित है तथा चैसिस नम्बर घिसा हुआ है तथा इंजन नम्बर HA10ELDHM10554 अंकित है ।
11. 03 अदद तमंचे 315 बोर व 05 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
12. मो0सा0 से 05 अदद फर्जी नंबर प्लेट बरामद
अभियुक्त हसीन का आपराधिक इतिहास –
(1) मु0अ0सं0 452/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना उत्तर
(2) मु0अ0सं0 453/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर
(3) मु0अ0सं0 256/21 धारा 379/411 भादवि, थाना उत्तर
(4) मु0अ0सं0 257/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना उत्तर
(5) मु0अ0सं0 258/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर
(6) मु0अ0सं0 47/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना घिरोर जनपद मैनपुरी
(7) मु0अ0सं0 197/21 धारा 379/411 भादवि, थाना टूण्डला
(8) मु0अ0सं0 245/21 धारा 379/411 भादवि, थाना शिकोहाबाद
(9) मु0अ0सं0 246/21 धारा 379/411 भादवि, थाना शिकोहाबाद
(10) मु0अ0सं0 172/21 धारा 379/411 भादवि, थाना दक्षिण
अभियुक्त प्रदीप का आपराधिक इतिहास –
(1) मु0अ0सं0 452/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना उत्तर
(2) मु0अ0सं0 454/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर
(3) मु0अ0सं0 47/2021 धारा 379 भा0द0वि0 थाना घिरोर जनपद मैनपुरी
(4) मु0अ0सं0 1126/18 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर
(5) मु0अ0सं0 215/20 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना अवागढ़, एटा
(6) मु0अ0सं0 27/20 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली एटा
(7) मु0अ0सं0 10/19 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना मिरहची, एटा
(8) मु0अ0सं0 79/19 धारा 412/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मिरहची, एटा
(9) मु0अ0सं0 211/20 थाना अवागढ़, एटा
(10) मु0अ0सं0 212/20 थाना अवागढ़, एटा
अभियुक्त सैफुल्ला का आपराधिक इतिहास –
(1) मु0अ0सं0 452/21 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना उत्तर
(2) मु0अ0सं0 455/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर
(3) मु0अ0सं0 47/2021 धारा 379 भा0द0वि0 थाना घिरोर जनपद मैनपुरी
(4) मु0अ0सं0 89/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 महेन्द्र सिंह, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3- उ0नि0 सचिन कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0 अशेष कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5-का0 179 मोहनश्याम, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6-का0 1119 राजकुमार, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7-का0 505 राहुल खान, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद फिरोजाबाद ।