कम ही लोग जानते हैं कि सोमा को यह किरदार उनके भारी-भरकम शरीर के कारण ही मिला है. हालांकि, उनका वजन बढ़ने के पीछे बहुत दर्दनाक कहानी है
सोमा का वजन हमेशा से इतना ज्यादा नहीं था. एक वक्त था जब वह भी बेहद बोल्ड और ग्लैमरस दिखती थीं, लेकिन जिंदगी के थपेड़ों ने उनका यह हाल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमा ने परिवार के खिलाफ जाकर 23 साल की उम्र में शादी कर ली थी. हालांकि, 10 साल साथ बिताने के बाद उनके और उनके पति के रिश्ते में दरार आने लगी.

पति से अलग होने के बाद सोमा डिप्रेशन में चली गईं. इसका उनकी सेहत पर भी काफी असर हुआ. इसी दौरान उनका वजन भी बढ़ता चला गया.
वैसे, सोमा का यह बढ़ा हुआ वजन कभी उनके करियर में बाधा नहीं बना, बल्कि इस कारण ही वह सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ का भी हिस्सा बन पाईं.
मनमोहन तिवारी से छोटी हैं अम्माजी
गौरतलब है कि सोमा ने इस शो में एक आदर्श सास का किरदार तो बहुत खूबसूरती से निभाया ही है, साथ ही वह एक शख्त मां के रूप में भी दर्शकों का दिल जीत रही हैं.