दस दिन के अंदर हरिद्वार में अपर गंगा कैनाल से गंगाजल की सप्लाई फिर कम हो गई। बुधवार सुबह से ही केवल 100 एमएलडी पानी की सप्लाई हो पाई। इससे शहर के छह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। उन्हें बहुत कम मात्रा में पानी मिल पाया। वहीं सिकंदरा वाटरवर्क्स से जुड़े क्षेत्रों में पानी की परेशानी ज्यादा रही।
सिंचाई विभाग के मुताबिक अपर गंगा कैनाल से अगले दो दिन तक गंगाजल का डिस्चार्ज कम ही रहेगा। आगरा को 370 एमएलडी गंगाजल अपर गंगा कैनाल के जरिए बुलंदशहर के पालड़ा फॉल से मिलता है। एक चौथाई पानी की सप्लाई से इसका असर गुरुवार और शुक्रवार तक बना रहेगा। जलनिगम और जलकल विभाग ने लोगों से अगले दो दिनों तक सप्लाई के दौरान पानी की एक-एक बूंद बचाने की अपील की है।
अगले दो दिनों तक हरिद्वार से अपर गंगा कैनाल में डिस्चार्ज इतना ही या इससे कम भी हो सकता है। ऐसे में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पूरे शहर में ही पानी की सप्लाई कम हो सकती है। जलनिगम ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर डिस्चार्ज बढ़ाने की मांग की है ताकि सिकंदरा वाटरवर्क्स में गंगाजल के प्लांट चलाए जा सकें। इसका असर सिकंदरा वाटरवर्क्स से जुड़े क्षेत्रों पर ज्यादा पड़ेगा।
पानी बर्बाद न करें
हरिद्वार से पानी कम मिलने के कारण जो गंगाजल मिला, उसे जीवनी मंडी वाटरवर्क्स भेज दिया गया। सिकंदरा वाटरवर्क्स में एमबीबीआर प्लांट को पूरी क्षमता पर चलाकर सप्लाई दी गई है, पर कल तक लोग सब्र से काम लें और पानी की फिजूलखर्ची न करें