यूरोपियन फुटबॉल का सीजन खत्म हो चुका है. अरे यार, गुस्साओ मत. पता है अभी चैंपियंस लीग का फाइनल बाकी है. और पूरी तरह से सीजन तो उसके बाद ही खत्म होगा. लेकिन वहां बस मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी ही तो हैं. बाकी टीमों के लिए तो सीजन खत्म ही है ना? हां तो सीजन खत्म है लेकिन ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं रुक रही. अब यूरोप से चलती आई दो बड़ी ख़बरों ने फुटबॉल प्रेमियों का जिगर हिला दिया है.
सबसे पहली ख़बर आई स्पेन की राजधानी मैड्रिड से. जहां पता चला कि रियल मैड्रिड के मैनेजर ज़िनेदिन ज़िदान ने क्लब से अलग होने का फैसला किया है. इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी कर रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ने बताया।
इसके साथ ही ख़बरें यह भी थीं कि रियल मैड्रिड मसिमिलियानो अलेग्री को अपना अगला मैनेजर बनाना चाहता है. लेकिन ज़िदान की विदाई की ख़बर आते-आते ही एक बात साफ हो गई कि अलेग्री रियल मैड्रिड नहीं आएंगे. दरअसल अलेग्री ने अपने पूर्व क्लब युवेंटस के साथ दोबारा जुड़ने का फैसला कर लिया है. दावा किया जा रहा है युवेंटस अपने मौजूदा मैनेजर आंद्रिया पर्लो को बर्खास्त कर अलेग्री को वापस बुलाने की प्लानिंग कर रहा है।
बता दें कि अलेग्री 2014 से 2019 तक युवेंटस के मैनेजर थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में इस क्लब को लगातार पांच बार इटैलियन लीग जिताई थी. साथ ही वह इस क्लब के साथ दो बार चैंपियंस लीग के फाइनल तक भी गए थे. युवेंटस छोड़ने के बाद से वह किसी और क्लब से नहीं जुड़े हैं. लंबे वक्त तक रियल मैड्रिड से लिंक होने के बाद अब वह युवेंटस से जुड़ रहे हैं.