भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाली है. इंग्लैंड में भारतीय टीम 6 टेस्ट मैच खेलेगी जिसमें एक टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा. 19 जून को साउथेम्पटन में यह टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. भारत के ऑलाउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले एम एस धोनी (MS Dhoni) को याद किया है. दरअसल जडेजा ने धोनी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है जो इंग्लैंड दौरे की ही है. धोनी के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर जडेजा ने फैन्स को ही इस तस्वीर पर कैप्शन देने के लिए कहा है.
बतौर कप्तान धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में 6 टेस्ट मैच खेले जिसमें से केवल एक टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली.4 टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड में धोनी की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा है.
धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में भारत का खऱाब परफॉर्मेंस रहा है. साल 2011 में भारत को धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं, 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भारत की टीम एक टेस्ट मैच जीतने में सफल रही थी. 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भारत को वह सीरीज 1-3 से हारना पड़ा था. भले ही धोनी का रिकॉर्ड में बतौर कप्तान अच्छा नहीं रहा है लेकिन अभी भी माही को भारत का सबसे अक्लमंद कप्तान मानाी जाता है.