Advertisement
HomeUttar Pradeshमुख्यमंत्री का बांदा दौरा: सीएम योगी ने कहा ऑक्सीजन उत्पादन में बुंदेलखंड...

मुख्यमंत्री का बांदा दौरा: सीएम योगी ने कहा ऑक्सीजन उत्पादन में बुंदेलखंड को बनाएंगे आत्मनिर्भर

प्रदेश में कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार काफी सचेत है। जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट प्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उपलब्ध करा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों काे लेकर सीएम खुद प्रत्येक जिले में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार दोपहर 03:25 बजे मुख्यमंत्री बांदा पहुंचे।

 

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन व इंतजाम का जायजा लिया। सीएम ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से निरीक्षण की शुरुआत की। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन व इंतजाम का उन्होंने जायजा लिया। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र को ऑक्सीजन के क्षेत्र में सरकार आत्मनिर्भर बनाएगी। इस दौरान कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह उनके साथ में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम बड़ोखरखुर्द पहुंचे। उन्होंने कन्या विद्यालय में निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत की। उनका हालचाल लेते हुए गांव में कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। सदस्यों से वे बोले कि संक्रमण रोकने के लिए निगरानी समितियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लिहाजा सभी को मिलकर गांवों को संक्रमण से मुक्त कराकर सभी काे टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। समिति के लोगों को क्या कार्य करने है मुख्यमंत्री ने उन्हें इसकी जानकारी दी। वैक्सीन लगवा चुके कई लोग विद्यालय में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी से वार्ता कर हालचाल जाना। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पहले कुछ मामूली बीमारियां थी जो टीकाकरण के बाद ठीक हो गईं। इस मौके पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय, एसबीएम के जिला समन्वयक मनोज द्विवेदी, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

XMT NEWS

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Verified by MonsterInsights