HomePoliticsMamata Banerjee की BJP नेताओं को धमकी, कहा- सेंट्रल फोर्स को जाने...

Mamata Banerjee की BJP नेताओं को धमकी, कहा- सेंट्रल फोर्स को जाने दो उसके बाद हाथ जोड़ोगे

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लगातार नए-नए बयान और ट्विस्ट दिख रहे हैं. अपनी रक्तचरित्र राजनीति के लिए मशहूर बंगाल का सियासी समर हर दिन बीतने के साथ और प्रचंड हो रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के चरम पर पहुंचने के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम (Nandigram) की जनसभा में बीजेपी (BJP) के लोगों को खुलेआम धमकी दी है. ममता ने कहा, ‘चुनाव के बाद केंद्र सरकार के भेजे गए सुरक्षाकर्मी तो वापस चले जाएंगे लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम इनको देख लेंगे और तब बीजेपी के लोग कहेंगे कि यहां कुछ और दिनों तक केंद्रीय सुरक्षा बलों को रहने दो. ताकि वो हमें बचा सकें.’

Advertisements

ममता बनर्जी ने कहा, इंच इंच की खबर रखती हूं. सेंट्रल पुलिस को जाने दो. हम ही रहेंगे यहां पर उसके बाद क्या होगा हाथ जोड़ोगे कि सेंट्रल पुलिस को कुछ और दिन छोड़ दो. ममता की सभी के दौरान जनता ने जोर जोर से बोला खेला होबे का नारा भी लगाया.

Advertisements

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी गलती ये भी रही कि उनके नीचे कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे. टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल शुवेंदु को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज जिस अमित शाह को खुश करने की कोशिश कर रहे हो उसी से तुम्हे बड़ा झटका मिलेगा. तुमने मेरे लोगों के हाथ-पैर तोड़े हैं लेकिन ये गुंडागर्दी नंदीग्राम में नहीं चलेगी. ममता ने कहा, ‘अगर गुंडागर्दी है तो चलो पंगा लोगे? तुम्हारे पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं और मुझे बाहरी बता रहे हो.’

Advertisements

ममता ने ये भी कहा, ‘नंदीग्राम से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि मेरे कैडर को धमकाया जा रहा है. जब उसने यहां की विधायकी से इस्तीफा दिया तभी मैने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. मैं सीएम हूं और वो मुझे बाहरी बता रहे हैं. उनके पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं. मैं नंदीग्राम से इसलिए भी चुनाव लड़ रही हूं क्योंकि ऐसा करके नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं.’

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments